Nepal Earthquake: नेपाल में आज बुधवार को एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर नेपाल के मुताबिक, बागलुंग जिले में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.7 और 5.3 नापी गई। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के बागलुंग में रात को करीब 1 और 2 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

NEMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि NEMRC से मिली रीडिंग के मुताबिक नेपाल में स्थानीय समयानुसार बागलुंग जिले में 01 बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं बागलुंग जिले के खुंगा के आसपास स्थानीय समयानुसार 2 बजकर 7 मिनट पर दूसरा भूकंप आया। एनईएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि जान-माल के नुकसान की अभी तक सूचना नहीं मिली है।

Also Read: कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर तेलुगू अभिनेत्री जयसुधा ने उठाए सवाल कहा – सरकार हमें नहीं करती नोटिस