India News(इंडिया न्यूज), MP Suspension: संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बीच बुधवार को यानि आज 2 और सांसद को निलंबित कर दिया गया। केरल के दोनो निलंबित सांसदों में से एक थॉमस चाजिकादान और दुसरा एएम आरिफ को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार (18 दिसंबर) को कुल 78 विपक्षी सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। आज फिर से दो सांसदों को निलंबित किया गया। इस सत्र के दौरान अब तक निलंबित सांसदों की कुल संख्या 143 हो गई है।
78 सांसदों का हुआ था निलंबन
PTI के अनुसार, सोमवार को 78 सांसदों के निलंबन के साथ, विपक्षी गठबंधन भारत ने राज्यसभा में अपनी लगभग आधी ताकत और लोकसभा में एक तिहाई ताकत खो दी थी। सांसदों को अभद्र व्यवहार और स्पीकर के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
इंडिया अलायंस के राज्यसभा में 95 सांसद हैं, जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मुद्दे पर जेल में हैं और पहले से ही निलंबित हैं। वहीं, विपक्षी खेमे के पास लोकसभा में कुल 133 सांसद हैं, जिनमें से 46 यानी करीब एक तिहाई निलंबित हैं।
क्या है मामला
बता दें कि विपक्षी सांसद लगातार संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते हंगामा हो रहा है। विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद अब सरकार राज्यसभा में भी कोई भी बिल आसानी से पास करा सकती है।
यह भी पढ़ेंः-
- MP Suspension: लोकसभा से आज फिर 2 सांसद निलंबित, निलंबन की कुल संख्या हुई 143
- Dhankhar Mimicry: ‘मैं हवन में अपनी आहुती दे दूंगा’, मिमिक्री पर जगदीप धनकड़ का पलटवार; देखें वीडियों