India News (इंडिया न्यूज),HMPV Virus in India:चीन के बाद अब भारत में भी एचएमपीवी वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार को एक ही दिन में एचएमपीवी के पांच मामले मिलने से भारत में हड़कंप मच गया। इसके चलते खुद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बयान देना पड़ा। उन्होंने देशवासियों से कहा कि सरकार हालात पर पूरी नजर रखे हुए है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के पांच मामले मिल चुके हैं। सोमवार को कर्नाटक में एचएमपीवी वायरस के दो, गुजरात में एक और तमिलनाडु में 2 मरीज मिले। अब नागपुर में भी एचएमपीवी के 2 मरीज मिले हैं। यहां दो बच्चों की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है। 3 जनवरी को एक निजी अस्पताल में सात साल के लड़के और 13 साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था। इस तरह चीन से फैलना शुरू हुई नई बीमारी एचएमपीवी ने भारत की भी टेंशन बढ़ा दी है। भारत में अब तक मिले सभी मामले संक्रमित बच्चे हैं।
सरकार ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद कहा कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगज़नक़ में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही हमारे साथ रिपोर्ट साझा करेगा।
क्या है HMPV वायरस?
एचएमपीवी एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त श्वसन रोग पैदा करने वाला वायरस है। हाल ही में चीन में इसके प्रकोप की खबरों ने दुनिया का ध्यान खींचा। यह एक वायरल रोगज़नक़ है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में सांस लेने की समस्या पैदा करता है।
चीन से फैली नई बीमारी HMPV को लेकर एक्शन मोड में यूपी सरकार, CM योगी करेंगे अधिकारियों संग बैठक