India News (इंडिया न्यूज), Two Terrorists Arrested: आतंकवाद के खिलाफ भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारत के दो मोस्ट वांटेड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए यानी केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट से दो भगोड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ ​​डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे। भारत लौटने पर इमिग्रेशन विभाग ने दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। इसके बाद एनआईए ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुणे आईईडी मामले में हैं दोनों आरोपी

सूत्रों का कहना है कि अब्दुल्ला फैज शेख और तल्हा खान दोनों ही 2023 के पुणे आईईडी मामले में आरोपी हैं। इसमें उनके खिलाफ आईईडी (बम) बनाने और उसका परीक्षण करने जैसे आरोप शामिल हैं। ये दोनों भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल हैं। एनआईए की विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इतना ही नहीं दोनों के बारे में जानकारी देने पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। एनआईए के सूत्र ने बताया कि ये दोनों आरोपी आईएसआईएस के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े थे। इसमें 8 अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

तलवार लेकर चढ़े बस में, कंडक्टर-ड्राइवर के साथ जबरदस्त मारपीट, दाढ़ी तक नौंच डाली, Video देख कांप उठेगी रूह

मामले की जांच जारी

इनका मकसद भारत में अशांति और सांप्रदायिक तनाव फैलाकर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ना था। यह भारत में इस्लामिक राज स्थापित करने की ISIS की साजिश का हिस्सा था। अब्दुल्ला फैज शेख ने पुणे के कोंढवा इलाके में एक घर किराए पर ले रखा था। इसी घर में IED बनाए जाते थे। साल 2022-23 के दौरान उसने बम बनाने की ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित की थी। इसके साथ ही दोनों ने नियंत्रित विस्फोट कर IED का परीक्षण भी किया था। इस मामले में यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। मामले की जांच अभी जारी है, ताकि भारत में ISIS की आतंकी गतिविधियों का पूरी तरह से पर्दाफाश हो सके।

सावधान! आपकी जान की दुश्मन है ये बिमारी, गलती से भी इग्नोर तो दरवाजे पर दस्तक दे देगा यमराज, अभी दे दें ध्यान और ऐसे करें पहचान?