India News (इंडिया न्यूज़),Suvendu Adhikar On UCC Issue,कोलकाता: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते हुए यूसीसी और तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। इस बायान को लेकर कोई पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहा हैं तो वहीं कोई उनपर निशाना साधा रहा है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जैसे धारा-370 हटाकर PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया, वैसे ही UCC भी पूरे देश की जरूरत है।

UCC  पूरे देश की जरूरत

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पीएम के UCC वाले बयान पर कहा,”जैसे धारा-370 हटाकर PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया, वैसे ही UCC भी पूरे देश की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे मन की बात की है….PM मोदी ने आज बताया कि TMC भ्रष्टाचारी पार्टी है। इन्होंने 23,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।”

पीएम मोदी का UCC पर बयान

PM मोदी ने UCC पर बात करते हुए कहा,”समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।”

तीन तलाक को लेकर पीएम नो कहीं ये बातें

पीएम ने तीन तलीकर को लेकर कहा,”जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं।”

हर घोटालेबाज पर कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”

कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला

PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।

ये भी पढ़ें – BMC Covid Scam: क्या है बीएमसी कोविड घोटाला और कैसे जांच की आंच पहुंच रही है आदित्य ठाकरे तक,…