India News (इंडिया न्यूज़), UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 जून) को मध्यप्रदेश दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन पर बयान दिया, अब इस बयान को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष के नेता अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम नें  कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य आरिफ मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान की शपथ ली है। देश के सभी वर्गों को संविधान पर भरोसा है और वे इसे बदलने नहीं देंगे।”

पीएम ने यूसीसी पर क्या कहा

भोपाल में पीएम ने अपने अपने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए यूसीसी के समर्थन में कहा कि आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? हमारा संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। विपक्ष इसे वोट खेल रहे हैं बैंक राजनीति बना रही है।

“उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 जून) मध्यप्रदेश के दौरे में हैं। इस दौरान उन्होंने भोपाल पहुंचकर एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरु करते हुए कार्यक्रताओं का भी उत्साह बढ़ाया।”

ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार