India News (इंडिया न्यूज़), UCIL Recruitment 2023: यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की तरफ से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। इस भर्ती के लिए अधिसुचना जारी किया गया है। जारी इस आवेदन तिथियों की घोषणा भी कर दी गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा इस भर्ती में शामिल उम्मीदवार इसके लिए 13 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र को भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2023 को निर्धारित की गयी है। जिसके लिए यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर अपना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

खाली पदों का भर्ती विवरण

यूसीआईएल की तरफ से इस भर्ती के माध्यम से कुल 243 अप्रेंटिसशिप पदों को भरा जाना है। इस ट्रेड के अनुसार, भर्ती का विवरण दिया गया है।

  • फिटर- 82 पद
  • इलेक्ट्रीशियन- 82 पद
  • वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)- 40 पद
  • टर्नर/ मशीनिस्ट- 12 पद
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 5 पद
  • मैकेनिक डीजल/ मैकेनिक एमवी- 12 पद
  • कारपेंटर- 5 पद
  • प्लंबर- 5 पद
  • कुल पद- 243

UCIL Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मैट्रिक/ 10वीं/ STD उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड से NCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण किया हो। इसके उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आयु की गणना 13 अक्टूबर 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। ऊपरी की बात करें तो इसके लिए आयु-सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े-