India News (इंडिया न्यूज), Aditya Thackeray On Raj Thackeray : महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, शिवसेना उद्धव गुट और राज ठाकरे के साथ आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। अब इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कई मुद्दों पर बयान दिया है।
मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, बात एक तरफ से नहीं हुई बल्कि दोनों तरफ से हुई है, लेकिन बातें सिर्फ प्रेस में हुई हैं। और हमनें यही कहा है कि बात अगर महाराष्ट्र के हित की है समाज के हित की है देश के हित की है तो फिर कोई भी हो साफ दिल से साथ आना चाहता हो इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जो एंटी महाराष्ट्र है, बीजेपी एंटी महाराष्ट्र है, एंटी मुंबई है तो फिर हम खुले दिल से स्वागत करते है।
पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार पर आदित्य ठाकरे ने हमला बोला। उद्धव गुट के नेता ने कहा कि, खुशी की बात है कि इकोनॉमी बढ़ती जाए पर साथ ही रोजगार भी बढ़ते जाएं लोगों की आमदनी भी बढ़ती जाए। इस देश में सबसे बड़ी दिक्कत महंगाई और बेरोजगारी है। सरकार इस मुद्दे पर सीरियस है या नहीं पता ही नहीं चलता क्योंकि सरकार में से अगर किसी व्यक्ति को पूछे तो वह कहता है की भजिया तलो।
इसके अलावा बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो बीजेपी की जो मानसिकता है जो वह छुपाना चाहते थे वह अब बाहर आ गया है। इसके अलावा पीएम मोदी की मन की बात पर कहा कि मैं मन की बात कभी सुनता नहीं आया हूं तो मुझे पता नहीं क्या कहा है उन्होंने लेकिन हां हम तो दिल की बात कहते हैं।
ऑल पार्टी डेलिगेशन पर भी साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी नेता ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, “अगर हम दुनिया भर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं, तो फिर यहां एनडीए और गैर एनडीए क्यों है। अगर देश एक है, तो एनडीए और गैर एनडीए क्यों है। हमारी एकमात्र मांग है कि एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।”
‘हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया…’, Pak से तनाव के बीच बोले RSS प्रमुख, कर दी ये बड़ी अपील