India News (इंडिया न्यूज),Nagpur Violence: नागपुर में हो रही हिंसा के चलते लगभग सभी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी को निशाना बनाए हुए हैं। दरसाल, महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने के मामले को लेकर हो रहे विवाद के बीच नागपुर के महाल इलाके में सोमवार 17 मार्च को हिंसा भड़क गई। जिसके चलते दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। वहीँ अब शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये किसकी साजिश है? औरंगजेब, जिसका जन्म गुजरात में हुआ था। उसने हमारे महाराष्ट्र आकर संभाजी महाराज पर आक्रमण किया और उसकी कब्र यहां बनी है।

वो आगरा वापस नहीं जा सका। इतना ही नहीं इस दौरान उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि, अगर आप 400 साल पुरानी बात निकालना चाहते हैं तो निकालिए।औरंगजेब की कब्र उखाड़ना चाहते हैं तो तुरंत उखाड़ दीजिए, लेकिन उस समय चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को जरूर बुलाइए।

  • तिरंगे को लेकर कह दी बड़ी बात
  • इस तरह भड़की नागपुर हिंसा

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हुआ ऐलान, जानिए क्या है आपके शहर में भाव?

तिरंगे को लेकर कह दी बड़ी बात

वहीँ उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो बीजेपी की ही सरकार है, तो अब ढोंग क्यों कर रहे हैं? वहीँ उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि जाइए पीएम मोदी के पास और जो बुलडोजर यूपी में चला रहे थे, वैसा बुलडोजर यहां भी चला दीजिए। अगर बीजेपी को हरे रंग से कोई तकलीफ है तो अपने झंडे पर लगा हरा रंग उन्हें हटाना चाहिए।

‘अपनी नाकामी छुपाने के लिए…’, इफ्तार में गए अखिलेश ने संभल-औरंगजेब पर कही ऐसी बात, भड़क उठेंगे ‘बुलडोजर बाबा’!

इस तरह भड़की नागपुर हिंसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। वहीँ इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की कब्र हटाने की चेतावनी दी जिसके बाद नागपुर के महाल इलाके में दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें अब पुलिस इस हिंसा की वजह को तलाशने की कोशिशों में जुटी हुई है। वहीँ इस घटना में पुलिस ने करीब 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक बाकि उपद्रवियों की भी पहचान की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने की बजट की सराहना, कहा- स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार, इस वर्ष बढ़कर हो जाएंगी एमबीबीएस की कुल 2485 सीटें