India News (इंडिया न्यूज), Uddhav Thackeray on Ram Mandir: उद्धव ठाकरे के राम मंदिर उद्घटन के दौरान गोधरा कांड जैसी घटना एक बार फिर होने की आशंका जताने वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उनके पिता बालासाहेब के बयान को याद करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इनके पिता (बालासाहेब ठाकरे) ने दावा किया था कि राम मंदिर (Uddhav Thackeray on Ram Mandir) की जगह जो ढांचा था उसे शिवसैनिकों ने तोड़ा था। लेकिन अब INDIA गठबंधन का सदस्य बनकर इनमें होड़ लग गई है कि ज्यादा से ज्यादा सनातन के खिलाफ बोलें, ज्यादा से ज्यादा भारतीयता का अपमान करें।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना ये बयान को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जोड़कर कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान गोधरा कांड जैसी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा,”आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं।”
क्या है गोधरा कांड
बता दें कि 21 साल पहले 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुखद घटना हुई थी। ट्रेन में अयोध्या से लौट रहे तीर्थयात्री की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के S-6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी। इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने भारतीय इतिहास को बदल कर रख दिया। बता दें कि अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियों ने अपनी रणनीतियों के तहत काम करना शुरु कर दिया है। जैसे- जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है पार्टियां एक दूसरे पर हमलें करने लगी हैं। हालांकि इस बार जंग विपक्षी गठबंधन INDIA और NDA के बीच है तो कुछ पार्टियां अपनी विचार धारा को इतर भी अपने गठबंधन की एकता के लिए बयान बाजी करते दिख रही हैं।
Jammuये भी पढ़ें- सरकार ने की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर POK को भारत में मिलाने की तैयारी, बीजेपी नेता का बड़ा बयान