India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। अपनी नारजगी को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि 10 करोड़ रुपये उनका सिर काटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा, लेकिन ‘सनातन धर्म’ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगु और मलेरिया से करते हुए उसे खत्म करने की बात कही थी।
100 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस
परमहंस आचार्य ने कहा,”अगर 10 करोड़ रुपये उनका सिर काटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा, लेकिन ‘सनातन धर्म’ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…देश में जो भी विकास हुआ है वह ‘सनातन धर्म’ की वजह से हुआ है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए…उन्होंने देश के 100 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”
प्रियांक खरगे को सनातन का ज्ञान नहीं
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा,उन्हें(प्रियांक खरगे) सनातन का ज्ञान नहीं है। इस प्रकार की भाषा मूर्खता है…सनातन धर्म को सारे देश के लोग मानते हैं, यदि वे(उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खरगे) इसे हटाने और इसे कीड़े-मकोड़े के समान बोल रहे हैं तो ये लोग देशद्रोही हैं और इन्हें दंड देना चाहिए।” जानकारी के लिए बता दें उदयनिधि स्टालिन के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने भी इसे लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। हलांकि विवादों से बचने के लिए उन्होंने सनातन का नाम नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबरGhosi by-election :
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला