India News (इंडिया न्यूज), Akash Anand Get Offer From Congress : यूपी में बसपा सुप्रिमों मायावती ने और उनके भतीजें आकाश आनंद के बीच खतपट की खबरे पहले सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब मायावती ने रविवार को आकाश आनंद पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया। यहीं नहीं आकाश आनंद को लेकर मायावती किस कदर नाराज हैं उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बसपा सुप्रिमों ने ये भी ऐलान किया है कि उनके जीते जी अब किसी और को उनका उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि एक साल के भीतर आकाश आनंद पर मायावती ने दो बार इस तरह की कार्रवाई की है।
आकाश आनंद बसपा से तो बाहर हो गए हैं लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि आकाश को एक बड़ी पार्टी की तरफ से शामिल होने का न्योता मिला है और ये पार्टी और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस है। लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये ऑफर हाईकमान की तरफ से आया है कि नहीं।
क्या कांग्रेस में शामिल होंगे आकाश?
कांग्रेस नेता उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शमिल होने का न्योता दिया है। कांग्रेस नेता ने मायावती पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने बसपा सुप्रिमों से सवाल पुछा कि उन्हें किसका डर है? मायावती को ईडी, सीबीआई का कितना दवाब है? उन्होंने कहा है कि आत्मघाती कदम है आकाश आनंद को पार्टी से निकालना। बीएसपी का बीजेपीकरण हो गया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्यों नहीं इंडिया गठबंधन ज्वाइन करके अपनी सीट बढ़ाती हैं। आकाश आनंद आते हैं तो मैं राहुल गांधी से मिलवाऊंगा, जितने नेता कांशीराम ने पैदा किए उसको मायावती ने निकाल दिया। मैं आकाश आंनद को कांग्रेस में आने का न्यौता देता हूं।
कौन हैं आकाश आनंद ?
जिनको नहीं पता उनको बता दें कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उनका जन्म साल 1995 में नोएडा में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों से हुई है। इसके बाद साल 2013 में वो लंदन चले गए जहां से उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। फिर वापस भारत आकर उन्होंने अपने पिता आनंद कुमार के कारोबार में हाथ बटाया। इसके साथ ही में खुद का बिजनेस भी किया। फिर साल 2016 में आकाश ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा। उस दौरान उन्होंने कई पदों पर रहकर काम किया।