Ukraine Conflict Today Live Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Ukraine Conflict Today Live Update रूस और यूक्रेन में जारी जंग के कारण यूक्रेन से निकलकर पड़ोसी देशों में पहुंचे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा के तहत पिछले सात दिन में 6222 भारतीयों को भारत पहुंचाया जा चुका है। मोल्दोवा और रोमानिया ये लोग स्वदेश लाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीयों को स्वदेश सेफ लाने का अभियान लगातार जारी है और उम्मीद है कि छात्रों सहित सभी लोग बहुत जल्द यूक्रेन संकट से निकलकर भारत पहुंच जाएंगे।

Also Read : Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

दो दिन में 1,050 और छात्र भारत लाए जाएंगे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया अगले दो दिन में 1,050 छात्रों को युद्धग्रस्त देश से सेफ निकाला जाएगा। पूर्वोत्तर यूक्रेन के सूमी इलाके में भी भारतीय छात्र फंसे हैं। इन छात्रों ने वीडियो के जरिये अपील की है। इसके बाद यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने आज एक ट्वीट कर कहा कि सूमी में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। उसने अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन रेड क्रास व सभी वातार्कारों से निकासी मार्गों की पहचान पर बात की है।

भारतीय छात्रों ने पीएम मोदी से की थी अपील

भारतीय छात्रों के समूह ने सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें सुरक्षित निकालने की अपील की थी। एक भावनात्मक संदेश में इन छात्रों ने अपनी जान बचाने का आग्रह करते हुए यह भी दावा किया है कि उनकी यूनिवर्सिटी के पास बम गिराए जा रहे हैं। लगातार यूनिवर्सिटी के आसपास हवाई हमलों व गोलियों की आवाज आ रही हैं। बता दें कि खार्किव में 300 और सूमी में 700 छात्र फंसे हैं।

Also Read : Russia Ukraine War Tenth Day live : जंग में मदद के लिए विदेशों से स्वदेश लौटे 66 हजार यूक्रेनवासी

Connect With Us : Twitter | Facebook