Ukraine on the Edge of War

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:

Ukraine on the Edge of War यूक्रेन में एक बार फिर जंग के बादल मंडराने लगे हैं। रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर कब्जा किया हुआ है, इसी को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों में किसी भी समय जंग का बिगुल बज सकता है। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों में मौजूद अपने दूतावास को खाली करने का आदेश दे दिया है। यही नहीं सुपर पावर अमेरिका ने यूक्रेन और रूस में कार्यरत अपने अधिकारियों को साफ कहा है कि जल्द से जल्द अपने परिवारों को लेकर वापस  देश लौट आएं। बता दें कि रूसी कब्जे वाले क्रीमिया और रूस-नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन को लेकर दोनों देशों में सैनिक एक दूसरे के सामने कभी भी आ सकते हैं।

Clouds of War Over Ukraine

रूस कर सकता है यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई Ukraine on the Edge of War

रूस किसी भी समय यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई अमल में ला सकता है। इस बात की आशंका अमेरिका जाहिर कर चुका है। हालांकि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति को जंग से बचना चाहिए लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संदेह जाहिर किया है कि वह ऐसा नहीं करेंगे और जल्द ही यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी रूसी सेना कर रही है।

रूस कर सकता है यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई

ब्रिटिश विदेश सचिव ने चेताया Ukraine on the Edge of War

रूस और यूक्रेन के बीच आई तल्खी को देखते हुए ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस ने लॉरी इंस्टीट्यूट थिंक टैंक में बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि वह यूक्रेन से सटी सीमा पर सैन्य कार्रवाई करने से बचें। ब्रिटिश सचिव ने इस दौरान यह भी कहा कि चीन और रूस दोनों ही देश लगातार लोकतांत्रिक देशों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस को अपने इतिहास से सीखते हुए सबक लेना चाहिए।

रूस और यूक्रेन के बीच आई तल्खी

रूस का किसी भी कार्रवाई से इंकार Ukraine on the Edge of War

यूक्रेन मसले पर बोलते हुए रूस ने कहा है कि वह किसी भी प्रकार के हमले की योजना नहीं बना रहा है। न ही यूक्रेन पर हमला करने वाला है। लेकिन जानकारों के मुताबिक रशिया सेना के करीब एक से सवा लाख सैनिक यूक्रेन से सटी सीमा पर तैनात कर दिए गए हैं। जिससे हमले की संभावनाओं का दौर जारी है।

रूस का किसी भी कार्रवाई से इंकार

Read More: UAE Attacked Yemen Prison हवाई हमले में 82 की मौत 250 से अधिक घायल

Connect With Us : Twitter Facebook