India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का नुकसान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दुनिया के कई मुल्कों को उठाना पड़ रहा है। बता दें कि एक बार फिर से रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। रूसी सैनिक फिर से यूक्रेन के ओडेसा में मौत बरसा रहे हैं, लेकिन इस बीच रूसी सैनिकों से एक बड़ी गलती हो गई है। खबरों की मानें तो रूसी सैनिकों ने ओडेसा शहर में मौजूद चीनी वाणिज्य दूतावास को निशाने पर ले लिया।
जानिए पूरा मामला
बता दें 20 जुलाई को रूसी मिसाइलों ने ओडेसा पर हमला बोला था। बता दें कि ओडेसा यूक्रेन का रिहायशी इलाका है और इसी इलाके में चीन का वाणिज्यक दूतावास भी मौजूद हैं। रूसी हमले में चीनी दूतावास क्षतिग्रस्त हो गया है। इस बात का खुलासा यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने किया है। रेजनिकोव ने आगे कहा कि 19 जुलाई को भी रूस ने हमला किया था जिसमें 60,000 टन यूक्रेनी अनाज नष्ट हो गया। इन अनाजों का कुछ हिस्सा चीन को भी भेजा जाना था। हालांकि, रूस के पूरे घटनाक्रम पर चीन करीब से नजर बनाए हुए है। यूक्रेन-रूस के लिए चीन ने शांति समझौते पर चर्चा करने की वकालत की है।
ये भी पढ़े- इस देश में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, सरकार ने दी यह चेतावनी