India News(इंडिया न्यूज), UKSSSC VDO Answer Key 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विलेज डिपार्टमेंट ऑफिसर के पदों के लिए पुनर्परीक्षा के आंसर की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। यूकेएसएसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आंसर की जारी कर दिया गया है। जहां से आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें की इस आंसर की के माध्यम से उम्मीदवार अपने रिजल्ट के नंबर का अनुमान लगा सकते हैं। इस बीडीओ की भर्ती की परीक्षा 9 जुलाई 2023 को आयोजित की गयी थी। उम्मीदवार को किसी उत्तर पर अपना आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
यूकेएसएसएससी भर्ती 2023 की आंसर की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ANSWER KEY FOR ALL EXAM AND ONLINE OBJECTION के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको “पदनाम-स्नातक स्तरीय परीक्षा की उत्तरकुंजी हेतु क्लिक करना होगा।”
फिर आपके सामने आंसर की खुल के सामने आ जाएगा। फिर इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
दर्ज करें आपत्ति
यूकेएसएसएससी में वीडीओ भर्ती आंसर की देखने के बाद और सभी प्रश्न एवं उत्तरों को मिला लेने के बाद किसी उत्तर पर आपत्ति होती है तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मेट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकवंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक एवं सुपरवाइजर (केवल महिलाओं के लिए) पदों पदों पर नियुक्ति होगी।
ये भी पढ़े- RSMSSB 2023: राजस्थान में संगणक के 600 पदों पर निकली भर्तियां, 12 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन