India News (इंडिया न्यूज़), UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहायक कृषि अधिकारी के पद पर भर्ती योजना शुरू की गई है। जारी अधिसुचना के अनुसार उत्तराखंड में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कुल 34 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक है। सहायक कृषि अधिकारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov पर जाकर करना होगा। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित होगा।

आवेदन शुल्क

सहायक कृषि अधिकारी में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क समान्य और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 300 रुपये तय की गई है। वहीं उत्तराखंड के एससी, एसटी और इडब्लूएस वर्ग के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अनाथ उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

भर्ती संख्या-

  • जनरल:27
  • एससी:4
  • इडब्लूएस:3

शैक्षिक योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। टेरिटोरियल आर्मी में कम से कम दो साल की सेवा. या फिर एनसीसी का बी या सी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

सैलरी

सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों के सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन, 44900 से 142400 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-