Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच उमेश पाल शूटआउट केस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। माफिया अतीक अहमद ने साल 2018 में धमकी देते हुए कहा था कि उमेश पाल को ऐसा मारेंगे कि 15 दिनों तक नेशनल टीवी चैनल्स पर खबर चलेगी।

पुलिस ने की थी एफआईआर दर्ज

अतीक अहमद की इस धमकी की पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी। अतीक अहमद ने प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर को देवरिया जेल से रहते हुए अगवा करा कर उसे यह धमकी दी थी। यह घटना 22 नवंबर साल 2018 की है, अतीक अहमद उन दिनों यूपी की देवरिया जेल में बंद था।

500 कार पुलिस के निशाने पर

यूपी पुलिस को अब केस सुलझाने  के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है। प्रयागराज पुलिस के निशाने पर अब 500 संदिग्ध कार है, जनवरी और फरवरी में बरेली और आसपास के इलाकों में आने जाने वाली प्रयागराज की 500 कार और उनके मालिक पुलिस के रडार पर हैं।