India News (इंडिया न्यूज)Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में दंगों का दंश ऐसा है कि हिंदू यहां से पलायन कर रहे हैं। सालों से यहां रह रहे हिंदू अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। इन हिंदुओं ने खुद अपनी खौफनाक कहानी बयां की है कि कैसे दंगाइयों ने लूटपाट की। हिंदू बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ की गई।

मुर्शिदाबाद में जानबूझकर आग लगाई जा रही है। खुफिया सूत्रों से मिली चौंकाने वाली रिपोर्ट के मुताबिक मुर्शिदाबाद में इस समय बांग्लादेश के आतंकी संगठन सक्रिय हैं। ये लोग पश्चिम बंगाल के युवाओं को गुमराह कर उनके बीच हिंदुओं के खिलाफ जहर फैला रहे हैं। जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का दौर चल रहा है, उसी तरह ये आतंकी संगठन पश्चिम बंगाल को जलाना चाहते हैं।

‘वाहियात…’ कभी इधर ढकी तो कभी उधर, 47 की उम्र में ये क्या पहन आईं काजोल की बहन? देखते ही तिलमिलाए लोग, उर्फी जावेद संग की तुलना

क्या बंगाल का मुर्शिदाबाद ‘बांग्लादेश’ बन गया है?

बांग्लादेश में जो हुआ, वही अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहा है। वक्फ विरोध की आग में मुर्शिदाबाद को हिंदू विहीन करने की जहरीली साजिश रची गई। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश से हिंसा की जो भयावह तस्वीरें आ रही हैं, वे अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आ रही हैं।

यह आग प्रायोजित है। यह आतंक की आग है। चिंगारी का खेल बांग्लादेश से खेला गया है। सूत्रों से मिल रही खबरें विस्फोटक साजिश का खुलासा कर रही हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को आतंकवाद के मास्टर प्लान का पता चला है।

वक्फ कानून के विरोध की आड़ में मुस्लिम आतंकियों की साजिश के तहत मुर्शिदाबाद को अशांत किया गया। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज, धुलियान-सुती और फरक्का समेत कई जगहों पर हिंसा हो रही है। सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि एक खास ताकत अशांति फैला रही है। ये वही लोग हैं जो तोड़फोड़ कर रहे हैं।

हिज्ब-उत-तहरीर के स्लीपर सेल सक्रिय

मुर्शिदाबाद में पूरी योजना बनाकर आतंक की आग जलाई गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि हिज्ब-उत-तहरीर के शीर्ष कमांडर पिछले साल सितंबर में मुर्शिदाबाद आए थे। खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि हिज्ब-उत-तहरीर के दो आयोजक पिछले कुछ महीनों से धुलियान और फरक्का में सक्रिय थे। अब तक की जांच में पता चला है कि मुर्शिदाबाद जिले में हिज्ब-उत-तहरीर के 40 से अधिक स्लीपर सेल हो सकते हैं।

मुर्शिदाबाद की सीमा बांग्लादेश से लगती है और मुर्शिदाबाद में अवैध घुसपैठ और तस्करी के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद में बांग्लादेश के जिहादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के आतंकी सक्रिय हैं। हिज्ब-उत-तहरीर मुर्शिदाबाद में अपना नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहा है।

‘दीदी’ की वजह से हिंदुओं को अपने ही देश में देखना पड़ा सबसे बुरा दिन? इस नेता ने बताई अंदर की बात, बंगाल में कैसे मचा हाहाकार