India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: 20 जुलाई को शुरु हो रहे मानसून सत्र में सरकार युनिफॉर्म सिविल कोर्ड बिल लाएगी, ऐसी अलटकले आ रही हैं। इससे पहले विपक्ष सरकार से यूसीसी का मसौदा तैयार करने पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने बीते दिन भी यूसीसी पर अपना रुख क्लियर कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर मसौदा तैयार नहीं करती तब तक हमारा इस पर पूराना स्टेंड है।

समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस सांसद और संसद की स्थायी समिति के सदस्य मनिकम टैगोर का ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विभाजित करना चाहते थे। वह समाज को धार्मिक आधार पर और जातियों के आधार पर विभाजित करना चाहते थे। कोई नहीं जानता कि यूसीसी मसौदा कहां है।

उन्होंने यूसीसी के मसौदे पर सवाल उठाते हुए कहा, “हम स्थायी समिति के सदस्य हैं, और हमें मसौदा नहीं मिला है। हम 2018 विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे हैं, जिसे आयोग ने खुद यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि भारत में यूसीसी संभव नहीं है और यह सही समय नहीं है।”

 

बता दें कि 3 जुलाई को संसद की स्थायी समिति की बैठक होगी। ऐसे अटकले है कि इस बैठक में यूसीसी का मुद्दा उठ सकता है। वहीं, यूसीसी को लेकर विधि आयोग द्वारा लोगों की परामर्श पर रिपोर्ट 13 जुलाई को सामने आएगी। ट

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुई पत्थरबाजी, कर्नाटक में ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, केस दर्ज