India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terrorist Attack : बकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों से मुलाकात की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित परिवारों ने केंद्रीय गृह मंत्री के सामने अपना धैर्य खो दिया और अपनों को खोने के गम में फूट-फूट कर रोने लगे। यह देख गृह मंत्री भी दुखी नजर आए। गृह मंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों को हाथ जोड़कर सांत्वना दी।

उन्होंने हमले में अपने पिता को खोने वाले बच्चों के सिर पर हाथ रखा, वहीं बुजुर्गों के कंधे थामकर उन्हें ढांढस बंधाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनों को खोने वाली महिलाएं शाह को अपनी परेशानियां बता रही हैं। यहां अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही हाई लेवल मीटिंग

पहलगाम में आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। श्रीनगर पहुंचते ही उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने राजभवन गए। बैठक देर रात तक जारी रही।

सुबह होते ही वह घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से मिलने श्रीनगर अस्पताल पहुंचे। आज बुधवार को शाह ने पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन का दौरा किया, जहां मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी।

एनआईए करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। मंगलवार को पहलगाम हिल स्टेशन पर हुए हमले में दो विदेशियों समेत 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा की गई है। वहीं, दिल्ली में एक के बाद एक उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं।

धरती के स्वर्ग को लहूलुहान कर गए आतंकी, पुलवामा आतंकी हमले में अब तक क्या-क्या हुआ?

‘हॉट समर…’पहलगाम से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया था आगाह, फिर कैसे गई 26 मासूमों की जान?