India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Sharif Dargah : आज 813वें उर्स के मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू निजामुद्दीन के औलिया दरगाह पहुंचे हैं। खास बात ये है कि किरेन रिजिजू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई चादर भी है। बता दें कि पीएम हर साल चढ़ाने के लिए दरगाह पर चादर भेजते हैं। औलिया दरगाह पहुंचे केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि निजामुद्दीन दरगाह में आना हमारे लिए किस्मत की बात है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से दी गई चादर अजमेर शरीफ जाएगी, जिसे हम निजामुद्दीन से होते हुए ले जाएंगे। अल्पसंख्यक मंत्रालय के सीनियर अधिकारी अजमेर शरीफ जाएंगे। इसके अलावा मेहरौली दरगाह पर भी चादर चढ़ाई जाएगी।

दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था पति, फिर पत्नी ने किया ऐसा काम, सुन पुलिस को भी लगा सदमा

पीएम मोदी की चादर लेकर अजमेर शरीफ जाएंगे रिजिजू

केंद्रीय मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार (4 जनवरी 2025) को पीएम मोदी की चादर अजमेर शरीफ पर चढ़ाई जाएगी। रिजिजू ने कहा कि, ‘हम पीएम मोदी के भाईचारे का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जाएंगे। निजामुद्दीन दरगाह आने के बाद अब अजमेर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा।’ वहीं उर्स के मौके पर पीएम ने कहा कि, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद। यह अवसर सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए।

इससे पहले रिजिजू ने अपने एक्स पर पीएम मोदी की फोटे शेयर की, जिसमें पीएम मोदी उन्हें और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को अजमेर दरगाह के लिए चादर देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के लिए उनके (पीएम मोदी) गहरे सम्मान को दर्शाता है। सूफी संत की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में अजमेर में उनकी दरगाह पर हर साल उर्स आयोजित किया जाता है।

सूफी दरगाह के नीचे मंदिर

इस वक्त यूपी के कई इलाकों में जमीन के नीचे मंदिर होने की बात सामने आई है। अब इसी कड़ी में कुछ दिन पहले एक हिंदू संगठन ने सूफी दरगाह के नीचे एक मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट का रुख किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने देश के विभिन्न हिस्सों में दायर ऐसी याचिकाओं पर किसी भी अदालती कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

नए साल पर तुरंत करवा लें आधार कार्ड में ये काम, नहीं तो…सरकार ने 2025 के लिए 5 नए नियम किए लागू