Lok Sabha Election 2024: पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों बड़े बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कई सियासी समीकरण बनते बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। काफी लोग JDU में फूट का दावा कर रहे हैं। तो काफी सारे लोग 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने की बात कह रहा है। वहीं NDA और मोदी विरोधी दलों के साथ जुड़ने और टूटने का सिलसिला जारी है। दोनों दलों के कद्दावर नेता लगातार जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से की मुलाकात

बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी एनडीए में शामिल होगी इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, पार्टी की तरफ से अभी तक इसे कंफर्म नहीं किया गया है। इस बीच आज रविवार, 9 जुलाई को राजधानी पटना में बड़ा राजनीतिक डेवलपमेंट देखने को मिला है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “यह हमारा पुराना घर है। हम दोनों मिले हैं, जब भी हम मिलते हैं तो अच्छी बात होती है। रामविलास पासवान और भाजपा ने हमेशा अपने काम से लोगों को खुश रखने का काम किया है।”

Also Read: