India News(इंडिया न्यूज), UP Board: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 25 अप्रैल 2024 के आस-पास रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। अगर आप भी यूपी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बोर्ड की दी गई सूचना जरूर पढ़ लें। रिजल्ट की घोषणा से पहले यूपी बोर्ड ने सभी छात्र और अभिभावकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

यूपी बोर्ड ने जारी की आधिकारिक सूचना

सतर्क हुआ बोर्ड

बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर सभी को सूचित किया है ताकि कोई भी इन ठगों का शिकार ना हो पाए. यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट और अभिभावकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि प्रलोभन में ना आएं, इस तरह की फर्जी कॉल्स आने पर संबंधित जिले के डीआईओएस से संपर्क करें। बता दें कि यूपी बोर्ड ने पिछले साल भी कॉल्स करके धन बढ़ाने और पास करने के नाम पर पैसे उगाही करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

IPL 2024: अगले मैच में RCB का इंतजार कर रही है मुसीबत! जानिए क्या है बड़ी वजह – Indianews

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट ऐसे करें चेक

स्टेप 1 यूपी बोर्ड रिजल्ट सर्च करें।
स्टेप 2: होमपेज पर, बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।