India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll: UP में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग करीब 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेगा। आपको बता दें कि UPमें सियासी पारा पहले से ही जोर पकड़ रहा है। उपचुनाव के लिए SP ने 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि BJP ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

BJP अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BJP 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा किया है। साथ ही इन सीटों के लिए 9 प्रत्याशियों के नाम को भी फाइनल हो गए है। यह भी तय किया गया है कि उप चुनाव नए चेहरों को ही ज्यादा मौका दिया जाएगा। दिल्ली में रविवार को बैठक हुई। जिसमें मीरापुर सीट को रालोद को देने पर सहमति हुई है। यह 2022 में भी रालोद यहां से जीती थी। जबकि 9 सीटों पर BJP अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगा।

बची सीटों पर कांग्रेस को मौका दे सकती

आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए SPद्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से ही हैं। SP ने प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही नारा भी दिया था – होगा पीडीए के नाम, एकजुट मतदान। हालांकि, SP ने सियासी परिवारों से ही पत्नी, बेटे-बेटियों या भाई को मौका दिया है। वहीं, UP में अपने सहयोगी दल कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं की है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं SPबची हुई सीटों पर कांग्रेस को मौका दे सकती है।

मन्नत पूरी करवाने के लिए कितनी बार करें तुलसी मां की परिक्रमा?