Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार, 15 अप्रैल को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के दौरान दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और मीडिया के बीच हुए इस हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने योगी सरकार पर निशाना हमला बोला है। उन्होंने इस हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है।
यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए- राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “यूपी में कानून व्यवस्था कैसी है, पहले प्रयागराज में जो कुछ हुआ है सभी ने देखा है।” राशिद अल्वी ने आगे कहा, “ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। इस मामले में मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही है।” बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार रात करीब 10 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।