India News (इंडिया न्यूज), UP Diwali Bonus: त्योहार का सीजन शुरु हो चुका है। दिवाली आने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देने का ऐलान किया है। इश बात की जानकारी खुद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफार्म एक्स के माध्यम से साझा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान करने का फैसला किया गया है।
- 1 सिलेंडर रिफिल मुफ्त में देने का भी ऐलान
- 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू किया जाएगा
बोनस देने का निर्णय
इसके साथ ही शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस भी देने का निर्णय लिया गया है। सीएम योगी ने दिपावली की शुभकामनाएं भी दीं है। उन्होंने लिखा- आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!
12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों को फायदा
बता दें कि लाए गए प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी डीए बढ़ाया जाएगा। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू किया जाएगा। सीएम योगी ने 15 मई को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई थी। वहीं राजकीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के अलावा 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मानदेय है। सीएम योगी ने इसके अलावा दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्जवला योजना के तहत 1 सिलेंडर रिफिल मुफ्त में देने का भी एलान किया है।
Also Read:-
- Mohammed Azharuddin: विधानसभा चुनाव से पहले अज़हरुद्दीन पर टूटा मुसिबत का पहाड़, जानें क्या है मामला
- Maharashtra Gram Panchayat Result: बीजेपी ने ढहाया एनसीपी का किला, 600+ सीटें जीतकर बनी नंबर वन