UP Encounter News: यूपी की बिजनौर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, लंबे समय से फरार चल रहा ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने एंकाउंटर में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 5 बहादुर पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में बदमाश आदित्य की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद  बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

सालों से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने मार गिराया

बता दें बिजनौर के नगला गांव का रहने वाला आदित्य बदमाश पिछले कई सालों से पुलिस से फरार चल रहा था। उसके अपराधिक इतिहास की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उस पर  अलग-अलग थानों में लूट डकैती हत्या जैसे 43 संगीन धाराओं में केस दर्ज है।

बदमाश के साथियों ने पुलिस पर की फायरिंग

बदमाश दो बार यानि साल 2017 व 2022 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। वह लखनऊ जेल में बंद था लेकिन 23 अगस्त 2022 को बिजनौर पेशी कोर्ट से वापसी लखनऊ जाने के दौरान शाहजहांपुर ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में बीती रात को बिजनौर पुलिस को आदित्य की बिजनौर के थाना स्योहारा के बुढ़नपुर के जंगलों में लोकेशन मिली। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने उसको घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई

इसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी जिसमे आदित्य गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: चंदौसी में घर की छत पर चढ़ा सांड, इंजेक्शन लगाकर उतारा