India News (इंडिया न्यूज), Omprakash Rajbhar Latest News : यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से राजभर अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं। अपने ताजा बयान में राजभर ने दावा किया है कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। यही नहीं उनकी ओर से अपने समाज को हनुमान जी लिंक करने को लेकर कई लॉजिक दिए गए हैं। उनके द्वारा भगवान हनुमान जी को ‘राजभर’ जाति से बताने से सियासी घमासान मचने की संभावना है।

‘नए साल का जश्न मनाने वाले गुनहगार…’, मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी ने जारी किया फतवा, मुस्लिम नवयुवक-युवतियों को दी सख्त हिदायत

अपने बयान में क्या कुछ कहा?

ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में दावा किया है कि हनुमान जी का नाता ‘भर वानर’ से था, जो कि राजभर जाति का भाग है। राजभर ने आगे कहा कि बजरंगबली राजभर जाति में जन्मे था। राजभर समाज के लोग उन्हें आभी भी वानर ही बोलते हैं। आगे उन्होंने दावा किया कि राजभर समाज के लोग शक्तिशाली होते हैं, इसका संदर्भ उन्होंने बजरंगबली से संबंधित अहिरावण वध के प्रसंग से दिया।

ओपी राजभर की ओर से पहले भी कई विवादित बयान दिए जा चुके हैं। ओपी राजभर इस समय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वो यूपी के एक विधायक हैं, साथ ही यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं।

पहले भी हो चुका है भगवानों का जातिकरण

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब यूपी में भगवानों का जातिकरण हुआ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कई नेताओं ने अपनी जातिया किसी खास जाति से उन्हें जोड़ने के प्रयास किए हैं. कई बार उन्हें दलित जाति से भी जोड़ने के भी प्रयास हो चुके हैं। इसी क्रम में यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने इसे ये बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूरे समाज को ही हनुमान जी का वंशज साबित करने की कोशिश की है।

‘दुबई में 150 करोड़ का विला…’ पोस्ट थर्ड ग्रेड वाली और संपत्ति राजा-महाराजाओं वाली, पूर्व परिवहन कांस्टेबल की दौलत जान उड़ जाएंगे होश