India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Nishad Viral Video: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद इन दिनों अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में हैं। सुल्तानपुर में एक जनसभा में संजय निषाद ने कहा, ‘हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। मैं 7 दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़कर गड्ढे में फेंककर यहां पहुंचा हूं।’ निषाद के बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जनसभा में मौजूद लोग निषाद की बातें सुनकर तालियां बजा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 14 मार्च को होली के मौके पर सुल्तानपुर के शाहपुर गांव में रंग खेलने को लेकर दलित और निषाद परिवारों के बीच विवाद हो गया था। मारपीट में 65 वर्षीय दलित महिला सुनारा देवी की मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार निषाद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों को जेल भेज दिया था। जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने मंच से ही सीओ को निर्देश दिया कि इस केस में जिन लोगों को फर्जी तरीके से फंसाया गया है, उनके नाम हटा दिए जाएं।
डीएम और एसपी से की बात
इस बारे में उन्होंने डीएम और एसपी से बात की है। अब वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। पुलिस किसी भी निषाद भाई को फर्जी तरीके से परेशान नहीं करेगी। अगर कोई इंस्पेक्टर किसी निषाद भाई को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश करेगा तो मैं उसे जेल भेज दूंगा। संजय निषाद मंगलवार को निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने यहां चांदा क्षेत्र के मादरडीह गांव में जनसभा को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का ये बयान सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिल गया नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड, पुलिस ने जारी की तस्वीर, देख दंग रह गए लोग