India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के मथुरा के थाना जमुनापार में सोमवार को अर्धनग्न हालत में युवक का शव मिलने चारो तरफ सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। बता दें कि शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया।

काले रंग का नेकर को पहन रखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने कहा कि नगला चिरंजी में सोमवार को एक 28 साल के युवक का शव बरामद हुआ है। युवक ने काले रंग का नेकर को पहन रखा है। इसके अलावा उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं है। बाएं हाथ पर आरएम गुदा हुआ है तथा पीठ पर टैटू बना हुआ है। शव की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए है।

युवक सुबह से घूम रहा था

आपको बता दें कि थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक सुबह से घूम रहा था। ऐसा लग रहा था कि उसने कोई नशा कर रखा है। पहचान के लिए युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।

Emraan Hashmi को आई चोट, हैदराबाद में एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा, जानें मामला