India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से भीषण सड़क हादसा की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन और एक कॉलेज बस की तेज टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार बच्चे और स्कूल वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 16 बच्चों के गंभीर रुप से घायल होने की ख़बर है। सूचना के सामने आते हीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

  • घायल बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया
  • आठ बच्चों की स्थिति गंभीर

16 बच्चे गंभीर रुप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज का बताया जा रहा है। जहां म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस सुबह बच्चों को स्कूल और छात्रों को कॉलेज पहुंचाते वक्त एक दूसरे से टक्कर हो गई। यह घटना सुबह 8 बजकर 44 मिनट का बताया जा रहा है।

इस घटना में लगभग 16 बच्चे घायल हो गए और तीन की मौत हो गई। इसके साथ हीं आठ बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया है। साथ हीं बेहतर इलाज का भरोसा भी जताया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में स्कूल वैन के ड्राइवर की भी मौत हो गई। जिसका नाम ओमेंद्र बताया जा रहा है। वहीं ड्राइवर की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। इसके अलावा हर्षित (9), खुशी (6) , पारुल की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सड़क पर गड्ढे थे, जिसकी वजह से दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। जिसके कारण स्कूल वैन में बैठे 20 छात्रों की मौत हो गई।

Also Read: