India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: SP की जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष की कार रविवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलट गई। बता दें कि कार में जिला उपाध्यक्ष के साथ तीन SP नेता और एक मित्र भी सवार थे। सभी लखनऊ में पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होकर वापस आ रहे थे। बरसात और एक्सप्रेसवे पर पानी भरा होने के कारण यह हादसा हुआ। कार 3 पलटा खाने के बाद ही रुकी। हालांकि कार सवार SP नेता सुरक्षित हैं।

अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक की थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को लखनऊ में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक की थी। बैठक में गौतमबुद्ध नगर की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। इनमें जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी निवासी बिसरख, जिला सचिव विकास निवासी भनौता, सचिव सुमित नागर निवासी बंबावड़ भी शामिल थे। सभी लोग जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी की फॉच्यूनर कार में थे। कार अवनीश भाटी ड्राइव कर रहे थे। कार में उनके दोस्त विनीत रौसा निवासी सरकपुर गांव भी थे।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से वापस आ रहे थे

अवनीश भाटी ने कहा कि रविवार शाम सभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से वापस आ रहे थे। उस समय काफी तेज बरसात हो रही थी। करीब 50 किमी दूर आने के दौरान 1 अंडरपास के ऊपर से कार निकली तो उसके बाद एक्सप्रेसवे पर बरसात का पानी जमा था। जो अधिक नहीं था, लेकिन पानी के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। 3 पलटा खाने के बाद काफी दूर जाकर कार रूकी।

MP Accident: मध्य प्रदेश के कटनी में दर्दनाक हादसा! कार ने 3 लोगों को कुचला