India News (इंडिया न्यूज), UP police paper leaked: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्री को एसटीएफ ने गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ पिछले कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। रवि अत्री के पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गौतमबुद्धनगर निवासी रवि अत्री ने यूपी पुलिस रिजर्व भर्ती का पेपर लीक किया था। इसके बाद आरोपियों ने इस पेपर को कई गिरोहों को लाखों रुपये में बेच दिया था।

कई गिरोह को लाखों में बेच गए पेपर

आरोपी रवि और उसके साथियों ने मिलकर मध्य प्रदेश के रीवा और गुरुग्राम के मानेसर के दो रिसॉर्ट्स में हजारों अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ाया था। यही अभ्यर्थी बाद में परीक्षा में भी शामिल हुए। इस मामले में खुलासा होने के बाद यूपी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दी थी और जांच एसटीएफ को सौंप दी। पूरे प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस गैंग से जुड़े कई आरोपियों को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया और पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया।

Patanjali: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के दूसरी माफीनामे को किया खारिज, कहा- ‘जानबूझकर, बार-बार उल्लंघन’

आरोपियों से की जा रही पुछताछ

हाल ही में इस मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल अभिषेक शुक्ला और राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते मंगलवार को देर रात रवि अत्री को भी गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल फोन की भी जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है। गिरोह में शामिल डॉ. शरत सिंह और दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रम पहल की तलाश अभी भी जारी है। साथ ही इसको लेकर माना जा रहा है कि रवि की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो जायेगा।

Arvind Kejriwal: फास्ट ट्रैक ट्रायल के लिए ED तैयार, एक साल में फैसले की उम्मीद