India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में बहुत जल्दी कॉन्स्टेबल के 52 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी इसके साथ ही जल्द ही इस बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर के 2469, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2833, रेडियो ऑपरेटर के 545 और जेल वार्डन के 521 पदों पर भी भर्ती की जाने वाली है।

UP Police Bharti  इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि, दिसंबर के महीने में ही इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन आना है। इस भर्ती के जरिये यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 52699 पदों पर नियुक्ति होगी। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना जरुरी है।

चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी यह साफ नहीं किया गया है कि, आवेदन कब से शुरू किया जाएगा। हालांकि, तैयारियों को देखते हुए यह हम उम्मीद हो रही है कि आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन व लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी, जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।

फिजिकल टेस्ट

वहीं, फिजिकल टेस्ट में पुरुषों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ के साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ शामिल किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा के बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी।

Also Read: