UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया है जिस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार से कुछ सवाल और पूछे है। सपा अध्यक्ष ने पूछा कि इतनी कम रकम से क्या होगा? उन्होंने त्योहारों पर गरीब परिवारों फ्री सिलेंडर देने की भी मांग की है।

अखिलेश यादव ने ट्विट करते हुए सरकार से मांग की हि कि रामनवमी मनाने के लिए यूपी के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है लेकिन इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके।  बीजेपी सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरुआत रामनवमी से हो।

नवरात्रि और रामनवमी पर सरकार का यह है प्लान

22 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ कराने का फैसला किया है। इसका आयोजन सरकारी स्तर पर होगा जिसके लिए जिलाधिकारियों को धनराशि दी जाएगी।

जिलाधिकारियों से मंदिरों का ब्यौरा मांगा गया है ताकि वहां आयोजन कराए जा सकें। सरकार ने इसके लिए राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त करे है सरकार की ओऱ से जोर देकर कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की भागीदारी आवश्य होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur: क्या पेंटिंग के बदले पद्मभूषण ये कांग्रेस का भ्रष्टाचार मॉडल है?- अनुराग ठाकुर