India News (इंडिया न्यूज),Rakesh Tikait: लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले बयान के बाद से ही बीजेपी में अंदरूनी कलह की चर्चा शुरु है। वहीं इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बड़ा दावा किया है कि यूपी में मचे सियासी घमासान के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है। उन्होंने कहा है कि संघ नहीं चाहता कि कोई नेता तैयार हो और अब दोनों डिप्टी सीएम पर कार्रवाई होगी।

बीजेपी में लड़ाई की वजह संघ?

इन मामले के बाद एबीपी न्यूज से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि, आपके लखनऊ आने का मकसद क्या है? जिसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि, “मैं यहां अपने लोगों से मिलने आया हूं। हमारे लोग अलग-अलग जगहों से यहां आए हैं। हम उनसे बात करने जा रहे हैं।” बीजेपी के अंदर लड़ाई के बीच चल रही लड़ाई को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, “संघ ने अपनी तरफ से यह लड़ाई शुरू की है। यह सब संघ का खेल है। वे हर चार-पांच साल में ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं, जहां वे उनके (नेताओं) बीच आंतरिक विवाद पैदा करते हैं। फिर जो भी संघ या भाजपा के खिलाफ नेता के तौर पर खड़ा होने की कोशिश करता है, उसे बाहर कर देते हैं।

India News Exclusive: कांग्रेस ने निभाई अहम भूमिका.., इंडिया न्यूज मंच पर आलोक शर्मा के बोल, जानें क्या कहा

‘दोनों उपमुख्यमंत्री CM बनना चाहते हैं’

आगे राकेश टिकैत कहते हैं कि, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि वे दोनों मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। यह भाजपा का आंतरिक मामला है। उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि भाजपा को नेता नहीं चाहिए। वह नहीं चाहती कि कोई नेतृत्व पैदा हो। अब जब वे बगावत कर चुके हैं और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, तो उन्हें हटा दिया जाएगा। कोई भी विधायक कहीं नहीं जाएगा क्योंकि वे उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।”

बीजेपी के हर फैसले पर RSS की भूमिका

CM योगी की मजबूत जमीन के बारे में उन्होंने कहा कि, “यहां नागपुर मजबूत है। वह जो कहेंगे, वही होगा। वे (RSS) हस्तक्षेप नहीं चाहते। वे किसी भी बड़े नेता से निपट लेंगे। ये लोग धीरे-धीरे दूसरी पार्टियों को भी खत्म कर देंगे। ये लोग देश का इतिहास खत्म कर देंगे।” जानकारी के लिए बता दें, नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS का मुख्यालय है।

Delhi कोचिंग सेंटर हादसे में गृह मंत्रालय ने गठित की कमेटी, 30 दिनों में पेश करेगी रिपोर्ट