यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। जिस पर उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव की प्रतिक्रिया आई है।

क्या बोले शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने एटा में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने से पहले मीडिया से बात की इस दौरान जब उनसे सपा के पैदल मार्च और विधानसभा सत्र में शामिल होने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम पहले से लगा हुआ था नहीं तो मैं भी सत्र में जरूर शामिल रहता। उन्होंने कहा कि वो कल यानी मंगलवार से सत्र में शामिल रहेंगे।वहीं विधानसभा सत्र के कम समय को लेकर शिवपाल ने कहा कि सत्र का समय बढ़ाना चाहिए जिससे कई मुद्दों पर वहा बात हो सके।

शिवपाल यादव की आजम खान से आजम खान मुलाकात

शिवपाल यादव ने दिल्ली में आजम खान से हुई मुलाकात पर कहा कि तीसरे मोर्चे को लेकर उनसे अभी कोई बात नहीं हुई हैं। हम अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। हमारा संगठन तैयार है नगरपालिका चुनाव में हमारी पार्टी पूरी दम से पूरे प्रदेश में सभी मेयर, पार्षद, सभासद सभी सीटों पर डट कर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें- Supreme Court: 1989 में कश्मीर हुए नरसंहार की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फिर किया इनकार, जाने पूरी खबर