India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम से लेकर पूरब तक अलग-अलग मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालीदास मार्ग पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में लखनऊ मंडल के लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जिलों के विधायक और सांसद मौजूद रहे।

बैठक हार के कारणों की समीक्षा हुई

इस बैठक से बाहर आने के बाद विधायकों ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की गई है। सभी ने मुख्यमंत्री के सामने अपने मुद्दे रखे कि आखिर क्या कारण रहे कि इस चुनाव में उनकी सीटें कम हुईं। वहीं कुछ विधायकों ने अफसरों को लेकर भी अपनी बात रखी कि अफसर उनकी बात नहीं सुनते, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद नहीं थे, लेकिन बैठक के बाद बाहर आए विधायकों ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक किसी काम से शहर से बाहर हैं, लेकिन उनकी विधानसभा की समीक्षा की गई जिसमें यह बात निकलकर आई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ब्रजेश पाठक को मिलने वाले वोट 2022 के विधानसभा चुनाव में मिलने वाले वोटों से ज्यादा हैं।

ऐ राजू क्या कर रहा है…, वेकेशन के दौरान पारंपरिक रितुंगा डांस करते दिखे Akshay Kumar-Twinkle Khanna, देखें मजेदार वीडियो

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक नहीं हुए शामिल

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज लखनऊ मंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले कल प्रयागराज मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी शामिल नहीं हुए थे, उससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मुरादाबाद मंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। ब्रजेश पाठक की आज अनुपस्थिति को लेकर विधायकों ने कहा कि ब्रजेश पाठक के अलावा कुछ सांसद और विधायक अपने निजी काम से बैठक में शामिल नहीं हो सके, कहीं कोई नाराजगी नहीं है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी की खबरें आ रही हैं. इस दौरान कुछ नेताओं की नाराजगी की भी खबरें आ रही हैं। इस बीच, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष के विभिन्न बैठकों में शामिल न होने के मायने पर लोग अपने-अपने नजरिए से कयास लगा रहे हैं।

Kargil Vijay Diwas 2024: किस्मत से बच गए थे नवाज़ सरीफ और परवेज़ मुसर्रफ, कारगिल के युद्ध में ही हो जाती मौत