India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Road Accident: हाईवे पर वाहनों का उचित दूरी नहीं बनाकर चलने की भूल सोमवार को 5 परिवारों की खुशियां ले ली है। कम दूरी होने से आगे चल रहे डंपर के ब्रेक लगाने पर कार उसमें जा घुसी और पीछे आ रहे सरिया लदे ट्रॉला ने ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि कार दोनों बड़े वाहनों के बीच पिचककर गठरी बन गई।

मौके पर ही मृत्यु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार सवार पीएसआईटी के 4 बीटेक छात्रों और ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसमें 2 छात्राएं भी थीं। उनके शव क्षत-विक्षत हो गए। भौंती हाईवे के नजदीक एलिवेटेड रोड पर हुए इस हादसे के बाद बस कुछ देर ही कार सवारों की चीखें सुनाई दीं। फिर सब कुछ शांत हो गया।

3 घंटे जाम भी लगा रहा

आपको बता दें कि 40 मिनट तक कटर से कार की छत और दरवाजे काटने के बाद शव दिखने शुरू हो गए । डंपर और ट्रॉला के चलाने वालो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। सुबह 8:30 बजे के बाद हुए इस हादसे की वजह से हाईवे पर लगभग 3 घंटे जाम भी लगा रहा।

संभव मदद करने के निर्देश भी दिए

CM योगी आदित्यनाथ ने भी छात्रों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के घर वालो को हर संभव सहायता करने के आदेश भी दिए हैं।

मां-बाप को पीटती थी बेटी, अनिरुद्धाचार्य से शिकायत करने पहुंची महिला, गलती से मामा को लेकर खोल दिया गंदा राज?