India News (इंडिया न्यूज), UP School: कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के चलते स्कूलों में लगातार छुट्टियां चल रही हैं। इस बीच यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है तो आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों में रहेंगी छुट्टियां।
यूपी के इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के तहत यूपी में 7 मई 2024 को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। इसके तहत 10 सीटों पर वोटिंग होगी। यह वोटिंग संभल, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी, एटा समेत कई जिलों में होगी। इस कारण मंगलवार, 7 मई 2024 को इन जिलों के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल, चुनाव के दौरान ज्यादातर स्कूलों में वोटिंग सेंटर भी बनाए जाते हैं। चुनाव के दिन चुनाव संबंधी कार्यों के लिए अधिक से अधिक वाहन बुक किये जाते हैं। ऐसे में छात्रों को परिवहन सुविधाओं में कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
स्कूल बंद होने वाले जिलों की सूची
1.संभल
2. हाथरस
3. आगरा
4. फिरोजाबाद
5. मैनपुरी
6. फतेहपुर सीकरी
7. मैनपुरी
8. एटा
9. बदायूं
10. आंवला
11. बरेली
यूपी में कब होगी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा?
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान 13 मई के आसपास हो सकता है। इस छुट्टी के तहत राज्य के सभी स्कूल पूरे एक महीने तक बंद रखे जाएंगे। इस साल भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जल्दी शुरू हो गई हैं।