India News ( इंडिया न्यूज़ , Maruti Upcoming Cars: भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनीयों में से मारुति एक है। अगर आप मारुति की नई कार खरीदने के प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि मारुति आने वाले कुछ समय में कई नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी बना रही है।
साल 2024 की शुरुआत में ही नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को देखने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों के नए मॉडल, नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आएंगे। इसके साथ ही मारुति इलेक्ट्रिक वाहनों में भी अपने गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे 2025 में वाहन निर्माता कंपनी exv कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।
साल 2024 में कंपनी लॉन्च करेगी ये गाड़ी
नेक्स्ट जनरेशन के मारुति सुजुकी स्विफ्ट और DZIRE के डिजाइन फीचर्स व माइलेज के मामले में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों मॉडलों में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी मिल सकते हैं, जो टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस भी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वााहन निर्माता कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 2024 में लॉन्च करेगी।
इलेक्ट्रिक सुव को देश में 2025 में होगी लॉन्च
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है तो, ऐसे में मारुति सुजुकी evx कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक सुव को देशभर में 2025 में लॉन्च करेगी। आपको बता दे कि, इलेक्ट्रिक सुव का निर्माण इन्नोवेटिव बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर होगा। वहीं इस कार की लंबाई 4300 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1600 मिमी रहेगी है। इसमें 60kwh का बैटरी पैक भी मिलता है। जो 500 किलोमीटर की रेंज तक आता है।
MARUTI 7-SEATER SUV
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनी नई थ्री रो वाली एसयूवी का निर्माण कर रही है। जिसको फिलहाल Y17 कहा जाता है। ये ग्रैंड विटारा पर बेस्ड एसयूवी पर बेस्ड है। ये माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती है। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और टोयोटा का 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा।
ये भी पढ़े-
- Vision Mercedes Maybach 6 EV की भारत में हुई शानदार एंट्री , फीचर्स है बेहद यूनिक
- Electric Bikes : इलेक्ट्रिक बाइक्स खरीदना फायदे का सौदा है या घाटे का? यहां जानिए सब कुछ