India News (इंडिया न्यूज),Upcoming Mercedes-Benz Cars: त्योहार के सीजन को देखते हुए मर्सिडीज बेंज ने अगले महीने भारत में दो लग्जरी गाड़ियां लॉन्ट करने का एलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, मर्सिडीज अपनी जीएलई फेसलिफ्ट और एएमजी सी 43 की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि, मर्सिडीज ने इसके लिए कंपनी ने 2 नवंबर 2023 की तारीख तय की है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट की विशेषता
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू फरवरी 2023 में हुआ था, जिसे जीएलसी और जीएलएस एसयूवी के बीच प्लेस किया गया है। वहीं जीएलई फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो, इसमें नई डिजाइन वाला फ्रंट बंपर, नई डिजाइन वाली एलईडी हेडलाइट्स और अलॉय व्हील भी नए हैं। वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, इसमें फिर से डिजाइन किया गया बंपर और स्लीक एलईडी टेललैंप्स वाला टेलगेट मिलता है।
केबिन फीचर्स
केबिन फीचर्स की बात करें तो, डैशबोर्ड लेआउट में कुछ बदलाव नजर आता है. साथ ही और इसमें टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ एस-क्लास के जैसा एक नया मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा इसमें में नए अपहोल्स्ट्री ऑप्शन, अपडेटेड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट यूआई जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं.
एएमजी सी 43 है लाजवाब
वहीं मर्सिडीज की दूसरी कार एएमजी सी 43 परफॉर्मेंस सेडान की बात करें तो, इसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ अग्रेसिव एएमजी की पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़े एयर इंटेक, डीआरएल के साथ एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप, डिफ्यूज़र के साथ क्वाड टेलपाइप, अग्रेसिव फ्रंट और रियर बम्पर और एएमजी के लिए खास 18-इंच अलॉय व्हील मौजूद हैं। जबकि इसके केबिन में स्पोर्ट्स सीटें, एएमजी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लाल सीट बेल्ट जैसी और चीजों के साथ स्पोर्टी इंटीरियर लेआउट देखने को मिलता है।
इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एमबीयूएक्स के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। बता दें कि, नई एएमजी सी 43 हाइब्रिड में 2.0-L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 402hp की मैक्सिमम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बूस्ट फ़ंक्शन के जरिये इसे 13hp की एक्स्ट्रा पावर मिल जाती है. इसके इंजन को 9-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर देने का काम करता है।
ये भी पढ़े
- Rahul Gandhi: अडाणी मामले पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद, जानें क्या है मामला
- पाकिस्तान गई अंजू लौट रही भारत, जानें वापसी पर क्या बोले पति अरविन्द