India News (इंडिया न्यूज),UPSC CSE 2024 Marks:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम हाल ही में जारी किया गया, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। प्रयागराज के शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में टॉप किया है। अब यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इस सिविल सेवा परीक्षा के अंक भी जारी कर दिए हैं और बताया है कि किस उम्मीदवार को कितने अंक मिले हैं। टॉपर शक्ति दुबे को इस परीक्षा में कुल 1043 अंक मिले हैं। उन्होंने मेन्स परीक्षा में कुल 843 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरी टॉपर हर्षिता गोयल को यूपीएससी में 1038 अंक मिले हैं, जिसमें मेन्स में 851 अंक और इंटरव्यू में 187 अंक शामिल हैं, जबकि तीसरे टॉपर डोंगरे अर्चित पराग को यूपीएससी में सिर्फ 1038 अंक मिले हैं। इसमें उनके मेन्स में 848 अंक और इंटरव्यू में 190 अंक शामिल हैं।

यहां देखें टॉप-10 उम्मीदवारों के अंक

  • शक्ति दुबे- 1043 अंक (मेन्स- 843, इंटरव्यू- 200)
  • हर्षिता गोयल- 1038 अंक (मेन्स- 851, इंटरव्यू- 187)
  • डोंगरे अर्चित पराग- 1038 अंक (मेन्स- 848, इंटरव्यू- 190)
  • शाह मार्गी चिराग- 1035 अंक (मेन्स- 825, इंटरव्यू- 210)
  • आकाश गर्ग- 1032 अंक (मेन्स- 831, इंटरव्यू- 201)
  • कोमल पुनिया- 1032 अंक (मेन्स- 856, इंटरव्यू- 176)
  • आयुषी बंसल- 1031 अंक (मेन्स- 821, इंटरव्यू- 210)
  • राज कृष्ण झा- 1031 अंक (मेन्स- 831, इंटरव्यू- 200)
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल- 1027 अंक (मुख्य परीक्षा- 854, साक्षात्कार- 173)
  • मयंक त्रिपाठी- 1027 अंक (मुख्य परीक्षा- 843, साक्षात्कार- 184)

कटऑफ क्या रहा?

यूपीएससी ने प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल स्टेज के लिए कटऑफ भी जारी कर दिए हैं, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 87.98 अंक था, जबकि मुख्य परीक्षा में 729 अंक और अंतिम कटऑफ 947 अंक था। इसी तरह प्रारंभिक परीक्षा में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 85.92 अंक, ओबीसी के लिए कटऑफ 87.28 अंक, एससी के लिए कटऑफ 79.03 अंक और एसटी के लिए कटऑफ 74.23 अंक था, जबकि मुख्य परीक्षा में ईडब्ल्यूएस के लिए कटऑफ 696 अंक, ओबीसी के लिए 702 अंक, एससी के लिए 685 अंक और एसटी के लिए 684 अंक था।

5वें प्रयास में किया टॉप

प्रयागराज की शक्ति दुबे ने न सिर्फ अपने पांचवें प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की, बल्कि पूरे देश में टॉप किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने उनका पूरा साथ दिया। उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माँ गृहिणी हैं।

तीन साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा इस मंगल तारीख से श्रद्धालु करेंगे दिव्य यात्रा का शुभारंभ

मिल गई पहलगाम हमले की सजा! धू-धू कर जलने लगा लाहौर एयरपोर्ट, मंजर देख कांप गए पाकिस्तानी, वायरल हो रहा है वीडियो