India News (इंडिया न्यूज़), UPSSSC Forest Guard Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। वन रक्षक और  वन्यजीव रक्षक के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर से इसके आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2023 तक है, वहीं आवेदन में बदलाव आप 17 अक्तूबर तक कर सकते है।

UPSSSC Forest Guard Recruitment पदों का विवरण-

कुल 709 पदों को भरने के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग की ओर से यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

  • वन रक्षक: 693 पद
  • वन्यजीव रक्षक:16 पद

UPSSSC Forest Guard Recruitment आयु-सीमा

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 40 वर्ष।

यूपीएसएसएससी यूपी फॉरेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती विज्ञापन संख्या 10/2023 नियमों के अनुसार आयु में छुट दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता

  • पुरुष के लिए ऊंचाई-168 सेमी.
  • एसटी के लिए- 160 सेमी.
  • महिला- 150 सेमी.
  • एसटी के लिए- 82 सेमी.
  • दौड़, पुरुष- 10 किलो वजन के साथ 4 घंटे में 25 किलोमीटर
  • महिला- 4 घंटे में 14 किलोमीटर

आवेदन का शुल्क-

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 25 रुपये
  • एससी/एसटी- 25 रुपये
  • पीएच (दिव्यांग)- 25रुपये

वेतन-

वन्य जीव विभाग के तहत चयनित वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 मैट्रिक्स लेवल 2 के अनुसार, 5200 से 20200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

जानकारी  के लिए बता दें वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022) के आधार पर किया जाएगा। इस मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता हैं, जिन्होंने पीईटी 2022 की परीक्षा पास किया हो।

 

ये भी पढ़े-  Government Job: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी की भरमार, इस तारीख से करें अप्लाई