India News (इंडिया न्यूज़), UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर असिस्टेंट के लिए 1262 पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने आगे की प्रक्रिया को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूपीएसएसएससी ने सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा तिथि को देखने के लिए UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आप इसके बारे में जान सकते है। भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जाकर देख सकते है।

27 जुलाई को होगी परीक्षा

यूपीएसएसएससी ने अधिसूचना के अनुसार जूनियर असिस्टेंट पदों की परीक्षा 27 जुलाई 2023 से शुरु होगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। नो

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिये जाएंगे। यह एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को परीक्षा के संबंध में ध्यान रखना चाहिए कि, जब भी वे परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर ही आएं। बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री करने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े-  NCL Apprentice 2023: NCL ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या है अंतिम तिथि