India News (इंडिया न्यूज़), UPSSSC CJA Main Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कंबाइन जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2022 की प्रोविजनल की आंसर-की जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों के पास 13 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को प्रति सुझाव 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा। मुख्य परीक्षा 27 अगस्त, 2023 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के तहत कुल 1262 पदो को भरा जाएगा।