US-Canada Border Incursions

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

US-Canada Border Incursions कनाडा अमेरिका की सीमा पर जिन चार लोगों के शव मिले थे आखिरकार उन सभी की शिनाख्त हो ही गई। यह चारों लोग एक ही परिवार के थे और गुजरात के रहने वाले थे, जानकारी के अनुसार गुजराती परिवार काफी समय से कनाडा में रह रहा था और अब अमेरिका में बसने का सपना संजोए कनाडा से अमेरिका जा रहे थे। लेकिन हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण चारों की मौत हो गई। कनाडा पुलिस (canadian police) चारों का शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो चारों लोग भारतीय निकले। जांच अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वहीं टोरंटों में भारतीय दूतावास के अधिकारी मृतक परिवार के संपर्क में है।

US-Canada Border Incursions

छानबीन में जुटी पुलिस US-Canada Border Incursions

मैनिटोबा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस मामले को मानव तस्करी से जोड़कर भी देख रही है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान भारतवंशी 39 वर्षीय जगदीश बलदेवभाई पटेल इनकी पत्नी 37 वर्षीय वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल, 11 वर्षीय बेटी विहांगी जगदीशकुमार पटेल और 3 साल का मासूम बेटा धर्मिक जगदीशकुमार पटेल के तौर पर हुई है।

US-Canada Border Incursions

मानव तस्करी का संदेह US-Canada Border Incursions

कैनेडियन पुलिस को यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ लग रहा है, पुलिस के अनुसार एक गाड़ी में सवार होकर परिवार अमेरिका ले जाया जा रहा था। रास्ते में मौत होने पर गाड़ी चालक उन्हें बीच रास्ते में ही उतार कर वापस लौट आया हो सकता है। बता दें कि विदेश में गए परिवार अक्सर दूसरे देशों में जाने के लिए ऐसे रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि कई बार ऐसे जोखिम जान पर भारी पड़ जाते हैं।

US-Canada Border Incursions

Read More: BSF’s Strictness on LoC in Jammu and Kashmir घुसपैठियों की नाक में दम करेगा बीएसएफ का ऑपरेशन “सर्द हवा”

Connect With Us : Twitter Facebook