India News ( इंडिया न्यूज़ ), US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बीते रविवार की शाम को एक विमान दुर्घटना हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सिनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके साथ दो छोटे बच्चे की भी जान चली गई है।
विमान दुर्घटना में चार लोग की गई जान
बता दें कि, डौग लार्सन की मौत की पुष्टि सोमवार को एक ईमेल के द्वारा की गई, जिसे सीनेट में रिपब्लिकन नेता डेविड हॉग ने अपने साथी सीनेटर्स को भेजा था। वहीं इसको लेकर अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि, मोआब से लगभग 15 मील (24 किलोमीटर) उत्तर की ओर कैन्यनलैंड्स एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। शेरिफ कार्यालय के द्वारा कहा गया कि इस विमान में सवार सभी चार लोग मारे गए।
आखिर कौन थे लॉर्सन?
इस विमान हादसे मारे गये डौग लार्सन रिपब्लिकन और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वह और उनकी पत्नी एमी दोनो लोग व्यवसायी के मालिक थे। वहीं नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि, सिंगल-इंजन पाइपर विमान की दुर्घटना की जांच चल रही है। इसके साथ ही अधिक जानकारी मांगने के लिए शेरिफ अधिकारियों के पास एक फोन संदेश भी छोड़ दिया गया है, लेकिन सोमवार को इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
ये भी पढ़े-
- China and Taiwan Tension: चीन और ताइवान के बीच जोरदार तनातनी, शीर्ष सरकारी एजेंसील ने जारी किया रिपोर्ट, ताइवान की युद्ध रणनीति का किया…
- Pakistan: इंसानियत हुई तार-तार, हिंदू लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, लाचार पुलिस देख रही तमाशा