India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बच्ची ने अपने ही पिता पर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगा रही थी। बच्ची ने पुलिस अधिकारी के सामने कहा कि पुलिस अंकल, पुलिस अंकल पापा गंदे हैं। वो मेरे साथ गंदी हरकतें करते हैं। इसके बाद 9 साल की बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी।

पुलिसकर्मी रह गए दंग

बच्ची की बात सुनकर थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए। क्योंकि एक बेटी अपने पिता पर गलत काम करने का आरोप लगा रही थी। जब पुलिस अधिकारी ने बच्ची की आपबीती सुनी तो उन्होंने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में भर्ती कराया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ का है मामला

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। यहां मंगलवार को एक लड़की अपने मामा के साथ मवाना थाने आई थी। 9 साल की बच्ची डरी और घबराई हुई थी। मामा ने पुलिसकर्मियों से कहा- हम सीनियर अधिकारी से मिलना चाहते हैं। पुलिसकर्मी उन्हें सीनियर अधिकारी के पास ले गए।

‘पिता के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहती हूं।’

वहां अधिकारी के सामने लड़की ने कहा पुलिस अंकल, मैं अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहती हूं। लड़की की बात सुनते ही पुलिस अधिकारी ने पूछा- बेटा तुम ऐसा क्यों कह रही हो? लड़की ने कहा- पापा मेरे साथ गंदी हरकतें करते हैं। विरोध करने पर मुझे पीटते हैं। इतना कहते ही लड़की रोने लगी। अधिकारी ने लड़की को पीने के लिए पानी दिया। फिर प्यार से पूरी बात जाननी चाही।

उत्तर प्रदेश UP Conversion Case: अवैध धर्मांतरण मामले में मास्टरमाइंड उमर गौतम समेत 12 को उम्रकैद, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

लड़की के मामा ने कहा, ‘मेरी बहन की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। लड़की अपने पिता के साथ रहती है। लड़की के 2 भाई और 1 बहन है। एक बहन अपने मामा के पास रहती है। पीड़ित लड़की अपने पिता और दो भाइयों के साथ घर में रहती है। लेकिन पिता उसके साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करता है। इतना ही नहीं, वह लड़की को बुरी तरह पीटता भी है।’

‘पापा को जेल में डाल दो’

लड़की ने पुलिस अधिकारी से कहा- मैं पापा के साथ नहीं रहना चाहती। उन्हें जेल भेज दो। लड़की के मामा ने कहा- हमें इस बात की जानकारी तब हुई जब हम लड़की से मिलने गए। इसलिए हम उसे अपने साथ ले आए। पुलिस ने लड़की और मामा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में जांच जारी

फिलहाल आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। उसे फिलहाल आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने कहा- हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Shimla Mosque Row: संजौली में बवाल के बीच मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, कहा-‘मैं प्राउड हिंदू हूं, अवैध निर्माण पर …’